Breaking News

शहीद बाबा सेवा समिति ने लगवाया पलियाखास गांव में पशु चिकित्सा शिविर,हजारो जानवरो की हुई जांच,दी गयी दवाई

 








पवन यादव

लक्ष्मणपुर(बलिया) ।। विकास खंड सोहांव अंतर्गत ग्राम सभा पलियाखास के शहीद बाबा के प्रांगण  में सोमवार के दिन पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें सैकड़ों पशु पालकों ने अपने पशुओं का इलाज कराया। तटवर्तीय इलाकों में बाढ़ का पानी आ जाने से पशुपालकों को पशुओं की बीमारियों को लेकर चिंता बनी रहती थीं कि पशु बाढ़ के पानी से डूबे हुए चारे को खाने से बीमार न पड़ जाए।इसी को लेकर गड़हांचल के तटवर्तीय गांव पलिया खास में शहीद बाबा सेवा समिति द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

 इस शिविर में 225गाय,162भैंस,100बकरी,और 3000हजार से अधिक भेड़ों को नि: शुल्क दवा का वितरण किया गया। डॉक्टरों की टीम में डॉ मन्तराज, डॉ दिनेश कुमार, डॉ के के मौर्य, आनन्द कुमार, अनिल राय, सतीश राय, जितेंद्र , सुनील यादव रहे । इस शिविर के आयोजन में प्रमुख रूप से शहीद बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष, रामसुमेर यादव, पवन कुमार यादव, कन्हैया यादव, सत्येंद्र गोण, जितेंद्र सिंह, विद्यासागर मिश्र,विनय, रामकुमार, झुन्ना यादव श्रीनिवास, भगवान यादव,  का सराहनीय योगदान रहा।