ज्ञानवापी परिसर में एएसआई नही कर सकती है सर्वेक्षण,हाई कोर्ट ने लगायी रोक
प्रयागराज ।। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बड़ा फैसला दिया है. हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में ASI सर्वेक्षण पर रोक लगा दी है । कोर्ट ने वाराणसी सिविल कोर्ट के 8 अप्रैल के फैसले पर रोक लगा दी है । इससे पहले सिविल कोर्ट ने मस्जिद परिसर की जांच के लिए एएसआई सर्वेक्षण का आदेश पारित किया था ।
इस आदेश के खिलाफ यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मस्जिद कमेटी की ओर से सर्वेक्षण पर रोक लगाए जाने की मांग की गई थी. इस दौरान हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में पहले से ही मामले का फैसला सुरक्षित होने का हवाला भी दिया गया था ।