केंद्रीय गृह मंत्री ने आपदा मित्र योजना के विस्तार एवं समेकित चेतावनी तंत्र का किया वर्चुअल उद्घाटन
कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जुटे थे आपदा मित्र
बलिया: राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण के 17वें स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट स्थित जिला आपदा प्राधिकरण के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मित्रों को वर्चुअली संबोधित किया।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने आपदा मित्र योजना के विस्तार एवं समेकित चेतावनी तंत्र का वर्चुअल उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान आपदा मित्रों द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने 25 राज्यों के साथ एमओयू किया है, ताकि आने वाले समय में इसका विस्तार किया जा सके। आपदा मित्रों के योगदान के दृष्टिगत सभी आपदा मित्रों का बीमा कवरेज किए जाने की भी बात कही। आपदा काल के दौरान एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के द्वारा दिए जाने वाले योगदान एवं सहयोग की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर राजेश यादव ,डिप्टी कलेक्टर गुलाब चंद्रा, आपदा विशेषज्ञ पीयूष कुमार सिंह, एनडीआरएफ सब-इंस्पेक्टर मो नईम व टीम, आपदा लिपिक राजेंद्र प्रसाद, आपदा मित्रों में संजय सिंह, राज किशोर यादव, मुन्ना यादव, जंग बहादुर सहित कुल 50 आपदा मित्र उपस्थित रहे।