डिविजनल कमिश्नर राजशेखर ने की सादे वेश में लोकल बस में यात्रा,खुल गयी कंडक्टरों की चोरी की पोल,फिर
ए कुमार
कानपुर ।।कानपुर के डिविज़नल कमिश्नर डॉ. राज शेखर ने गुरुवार को आम आदमी के भेष में कानपुर सिटी बस में चढ़ कर कुछ दूर तक सफर किया ।
परिवहन विभाग की सारी कलई खुल गयी , 6 टीमें जांच में लगाई । फिर , हक़ीक़त खुलकर सामने आ गई ।
13 कंडक्टर सस्पेंड किये गए । प्राइवेट एजेंसी के 14 ड्राइवर हटाए गए । ARM को नोटिस दिया गया है।