Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ मेजा तहसील इकाई की बैठक संपन्न

 


उरूवा(प्रयागराज) ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर तहसील इकाई मेजा की एक बैठक रविवार को मेजारोड स्थित ओझा स्टील कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें संगठन के सदस्यता अभियान तथा 26 अक्टूबर को गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिवस के अवसर पर होने वाले शपथ ग्रहण तथा गांव के विकास में पत्रकारों के विशेष भूमिका विषयक गोष्ठी को लेकर चर्चा की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि शपथ ग्रहण समारोह मनुकापूरा स्थित चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव रामबाबू चौबे ,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात शंकर ओझा उर्फ रिंकू, मेजा तहसील इकाई के अध्यक्ष सुशील पांडे, महामंत्री प्रेमानंद मिश्रा, संगठन मंत्री राजेश कुमार गौड़, मंत्री उमेश चंद्र सोनी, हरिशंकर पटेल, शिवजी मिश्र, प्रेम शंकर पटेल,मुनी पटेल, बुद्धसेन वर्मा, अरविंद गुप्ता, विकास कुमार गौड़, शैलेश कुशवाहा, श्रीकांत यादव, प्रवीण कुशवाहा के साथ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।