किसान जन जागरण यात्रा का गड़हांचल में हुआ जोरदार स्वागत
नरही(बलिया)।। गुरुवार के दिन गड़हांचल की धरती लक्ष्मणपुर में पहुंची किसान जनजागरण यात्रा का क्षेत्रीय किसानों ने जोरदार स्वागत किया।हिन्द पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष के.डी सिंह ने किसानों की समस्याओं ,बाढ़ से हुए नुकसान, फसल की क्षतिपूर्ति जल्द से जल्द किसानों को देने तथा गाजीपुर घाट से मांझी घाट तक गंगा किनारे तटबंध बनाने को लेकर 1सितम्बर से गाजीपुर घाट से जन जागरण यात्रा प्रारंभ किया है।
यह जन जागरण यात्रा गाजीपुर के कुंडेसर, शेरपुर, भांवरकोल, कोटवां नारायण पुर,उजियार, भरौली,होते हुए गुरुवार को दूसरे दिन लक्ष्मणपुर पहुंची। इस किसान यात्रा का हर जगह किसान जोरदार स्वागत कर रहे है। लक्ष्मणपुर से होते हुए यह यात्रा बैरिया,नरही, चितबड़ागांव,फेंफना, कपूरी जहां रात्रि विश्राम करने के बाद फिर शुरू होगी।
शुक्रवार 3 सितंबर को कपूरी से सागर पाली,माल्देपुर, दुबहर, हल्दी, बेलहरी, रामगढ़, दूबे छपरा, बैरिया व जयप्रकाश नगर में समापन होगा।यात्रा में वंश नारायण राय, तेज नारायण ठाकुर, डॉ अनिल राय, विशाल सिंह, जितेंद्र सिंह व गंगेश्वर सिंह सहित दर्जनों की संख्या में किसान इस यात्रा में शामिल रहे।