शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत 30 सितंबर से
बलिया। युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में संचालित जनसंपर्क अभियान की शुरुआत 30 सितंबर से किया जायेगा।जिसके लिए हरिद्वार से तीन विद्वानों की केन्द्रीय टोली महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ पहुंच रही है।यह जानकारी गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे ने दी है, बताया कि युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत युग ऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचारों और गायत्री परिवार के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया गया है।इस दौरान केन्द्रीय जनसंपर्क टोली के विद्वान आचार्यों द्वारा कार्यकर्ताओं को संकल्पित भी कराया जायेगा। जिसके लिए रथ 30 सितंबर को भरौली से शुरु होकर चितबड़ागांव पहुंचेगा,
एक अक्टूबर को चिलकहर,रसड़ा,नगरा,गड़वार,हनुमानगंज व अलावलपुर जायेगा।दो अक्टूबर को जनाड़ी,दुबहर,बेलहरी,मुरली छपरा, बैरिया,रेवती,बांसडीह होकर महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ बलिया पहुंचेगा। तीन अक्टूबर को सुखपुरा,मनियर, नवानगर, सिकंदरपुर,बेल्थरा जायेगा।
अति आवश्यक सूचना
कृपया गायत्री परिजन भाई बहन केंद्रीय जनसंपर्क टोली कार्यक्रम की *बलिया जनपद के निर्धारित कार्यक्रम कि सूची को ध्यान से पढ़ कर समीपवर्ती स्थान पर समय से पूर्व अपने संपर्क के कार्यकर्ता भाई बहनों के साथ पहुंचने का कृपा करें।
जनपद में केंद्रीय टोली का भ्रमण कार्यक्रम
बलिया- उत्तर प्रदेश में युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में संचालित जनसंपर्क के अंतर्गत केंद्रीय टोली का निम्न स्थान दिनांक पर युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत युग ऋषि के विचारों और गायत्री परिवार के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने हेतु कार्यकर्ताओं को संकल्पित कराया जाने हेतु केंद्रीय जनसंपर्क टोली का निर्धारित कार्यक्रम -----
स्थान-भरौली- चितबड़ागांव दिनांक 30-09- 2021, दिन- बृहस्पतिवार-- समय-सायं- 3:00 से 5:00 तक-
चिलकहर- रसड़ा-दिनांक- 01-10- 2021 दिन- शुक्रवार-प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक
नगरा- दिनांक- 01-10-21 दिन- शुक्रवार- समय- प्रातः 10:00 से 12:00 तक
गड़वार- दिनांक- 01-10- 2021- दिन- शुक्रवार- समय-अपराहन 12:00 बजे से 2:00 बजे तक
हनुमानगंज -अलावलपुर- दिनांक- 01-10- 2021 दिन- शुक्रवार-- सायं- 2:00 से 4:00 तक
बेलहरी- दुबहर- जनाड़ी- दिनांक- 2021- दिन- शनिवार- समय- प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक
मुरली छपरा- बैरिया-दिनांक 02-10-21- दिन- शनिवार- समय- प्रातः 10:00 बजे से 12:00बजे तक
रेवती- दिनांक -02-10-21 दिन- शनिवार- समय- अपराह्नन- 12:00 बजे से 2:00 बजे तक
बांसडीह - दिनांक- 02-10-21 दिन- शनिवार- समय -सायं- 2:00बजे से 4:00बजे तक
शहर बलिया- स्थान- गायत्री शक्तिपीठ- महावीर घाट -बलिया दिनांक 03-10- 2021 दिन रविवार- समय- प्रातः 7:00 से 11:00 तक
सुखपुरा- दिनांक- 03-10- 2021 -दिन -रविवार समय- अपराहन 11:00 बजे से 1:00 बजे तक
मनियर- नवानगर- सिकंदरपुर- दिनांक -03-10- 2021- दिन- रविवार- समय- सायं 1:00 से 3:00 तक
बेल्थरा- दिनांक- 03:10 2021 दिन- रविवार- समय- सायं 3:00 से 5:00 तक
संपर्क सूत्र
विजेंद्र नाथ चौबे
मोबाइल नंबर 9984180291