जीवित संचालक सदस्य को सचिव ने सहायक निबन्धक को पत्र भेजकर बताया मृत,कर डाली इनके स्थान पर चुनाव कराने की मांग
अपने को जीवित साबित करते रुद्रदेव सिंह
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )। साधन सहकारी संघ लिमिटेड बासपार बहोरवा के संचालक सदस्य को समिति के सचिव द्वारा मृत दिखाकर उक्त पद पर निर्वाचन कराने के लिए पत्र देकर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता बलिया से मांग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर बासपार बहोरवा साधन सहकारी समिति के संचालक सदस्य रुद्रदेव सिंह ने उक्त सचिव पर अवश्य करवाई करने की मांग किया है।
ज्ञात हो कि रुद्रदेव सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी मुजौना तुर्तीपार वर्तमान में साधन सहकारी समिति बासपार बहोरवा के संचालक सदस्य है जो अभी जीवित है । जिन्हें साधन सहकारी समिति के सचिव हरिश्चंद्र वर्मा ने मृत दिखाकर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता को पत्र भेजकर यहाँ पर संचालक सदस्य पद पर चुनाव कराने की मांग किया गया है। जिसको लेकर रुद्रदेव सिंह ने सहायक आयुक्त से उक्त सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आवश्यक करवाई करने की मांग की है।