कही आशनाई में तो नही गयी राजा की जान ? जांच में जुटी पुलिस
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )।। उभांव थाना क्षेत्र के तिरनई खुर्द के युवक का शव गांव से दो किलोमीटर दूर चकिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पर मिलने से सनसनी फैल गयी। इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उसके गले पर रस्सी के निशान बने हुए थे। सूचना पर पहुंची उभांव पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
पुलिस इसे आशनाई का मामला बता रही है। फिरहाल इस मामले में तीन युवकों को पकड़कर उभांव पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
उभाव थाना क्षेत्र के तिरनई खुर्द गांव निवासी राजा राजभर(24) पुत्र प्रमोद राजभर का शव सोमवार की प्रातः चकिया गांव के प्राथमिक विद्यालय पर मिला। गांव के लोगों की माने तो राजा देर शाम मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था।
अपडेट
पुलिस द्वारा प्रेमिका व उसके भाई को किया गया गिरफ्तार
राजकुमार राजभर व उसकी बहन निशा राजभर गिरफ्तार