स्व कन्हैया सिंह की मनाई गई 17 वी पुण्यतिथि
बृजेश सिंह
भीमपुरा( बलिया )। भीमपुरा क्षेत्र के कन्हैया स्मारक महाविद्यालय,कुशहा ब्राह्मण बलिया के प्रांगण में शनिवार को स्व० कन्हैया सिंह जी की 17 वी पुण्यतिथि मनाई गई । इनकी पुण्यतिथि पर महाविद्यालय के प्रबन्धक नृपेन्द्र मोहन सिंह ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की दादा जी अपने विद्यार्थियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय तथा भारतीय गुरु - शिष्य परम्परा एक उदाहरण थे।
कहा कि उनका व्यक्तित्व तथा सम्पूर्ण जीवन तत्कालीन समय की चुनौतियों का समाधान ढूंढते हुए क्षेत्र एवं समाज को समर्पित था। उनके अन्दर अतीत, वर्तमान तथा अनागत सभी का प्रत्यक्ष अनुभव करने की क्षमता थी जिस कारण वे क्षेत्र एवं समाज में शैक्षणिक तथा सामाजिक पुनर्जागरण के अग्रदूत की तरह प्रतिष्ठित हुए।
इनकी पुण्यतिथि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष सिंह , ग्रामप्रधान भीमपुरा राकेश सिंह मुन्ना,,शिक्षक राजेश यादव,जितेंद्र कुमार,अशोक राव,,रिंशा यादव,आशुतोष मिश्र,उपेन्द्र यादव, जैनेंद्र प्रताप सिंह,बरकत अली,आदित्य सिंह , रामअवध यादव, अवधेश सिंह , सुगन्ध मिश्र , अनिल सिंह , नर्वदेश्वर सिंह एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।