यूपी मदरसा बोर्ड का परिणाम घोषित,हाई स्कूल में 99.38 और इंटर में 98.99 प्रतिशत छात्र/छात्रायें उत्तीर्ण
ए कुमार
लखनऊ ।।
प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता "नन्दी" ने यूपी मदरसा बोर्ड के रिजल्ट का किया ऐलान
मंत्री नन्दी ने बताया कि 96,213,हाई स्कूल में कुल छात्र एव छात्राए थी पंजीकृत,
हाई स्कूल में कुल 95,624 हुए पास,
54,630 छात्र ,40994 छात्राएं हुई पास,
इंटरमीडिएट में कुल 25,919 छात्र थे पंजीकृत,
इंटरमीडिएट में 25,659 छात्र हुए पास,
13734 छात्र 11925 छात्राएं हुई पास,
हाई स्कूल में पास हुए एव छात्राओ 99.38 रहा,
मंत्री नन्दी ने ये भी बताया कि इंटरमीडिएट में छात्रों का कुल 98.99 प्रतिशत रहा