प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाया जुमला दिवस, पढ़ाई कमाई दवाई की मांगों को लेकर काटा केक
बांसडीह बलिया ।। बांसडीह के आदर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर युवाओं ने केक काटकर जुमला दिवस मनाया है । यह आयोजन बाँसडीह मनियर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम सभा आदर के खेल के मैदान में काफी संख्या में इकट्ठा होकर युवाओं ने युवा हल्ला बोल के माध्यम से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर जुमला दिवस मनाया । इस अवसर पर युवाओं की तीन मुख्य मांग पढ़ाई कमाई दवाई रही ।
युवाओं का कहना था कि जब से मोदी जी पीएम बने है केवल जुमलेबाजी ही कर रहे है । इनके शासन में गरीबो की पढ़ाई जहां चौपट हुई है, वही नौकरी मिलने की सारी संभावनाएं ही खत्म हो गयी है । वही कोरोना काल मे तो आमजन का इलाज व दवाई जैसे दुर्लभ ही हो गयी है । इस आयोजन का नेतृत्व करने वाले निर्भय सिंह ने कहा कि अब युवा जाग चुका है, जुमलों से काम नही चलने वाला है ।
बाइट- निर्भय सिंह