मंत्री पुत्र ने समर्थको संग बीडीओ पर किया हमला,जमकर की मारपीट,जान लेने के प्रयास समेत संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज
ए कुमार
देवरिया ।। मत्स्य एव पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद के बेटे की दबंगई के वीडियो वायरल के मामले में प्रशासन सकते में आ गया है । मंत्री के बेटे विश्वविजय निषाद समेत 10 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ गौरी बाजार थाने में बी डी ओ की तहरीर पर संगीन धाराओं क्रमशः 307,323,332,353,352,427, 504,506,395,ipc,व 7 cla एक्ट,3/4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
बता दे कि आज ब्लाक में आयोजित गरीब कल्याण दिवस के कार्यक्रम में मंत्री पुत्र व समर्थको ने बीडीओ पर जानलेवा हमला और गाली गलौज के साथ जमकर मारपीट की थी ।