Breaking News

मृतक हिस्ट्रीशीटर अन्नू उर्फ अनवर पर 17 आपराधिक मुकदमे थे दर्ज,कातिल शारिक ने स्वीकारा जुर्म

 



ए कुमार

लखनऊ ।।

थानां सहादतगंज गोलीकांड अपडेट


थाना सहादतगंज पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अनु उर्फ अनवर की हत्या  करने वाले अभियुक्त शारिक की मौके से गिरफ्तारी एवं आला कत्ल पुलिस ने किया बरामद 


कैम्पल रोड थाना सहादतगंज स्थित बाजपेई मिष्ठान भंडार के पास अन्नू अनवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसमें मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया 


मेन अभियुक्त शारिक ने घटना को कारित किए जाने की बात को स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक से उसकी व्यक्तिगत रंजिश थी तथा दोनों एक दूसरे से परिचित थे 


अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा 315 बोर का तथा एक नाजायज़ पिस्टल बरामद किया 


मृतक अन्नू उर्फ अनवर उपरोक्त थाना सहादतगंज का हिस्ट्रीशीटर है तथा इसके विरुद्ध 17 मुकदमा पंजीकृत है


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शारिक निवासी  गुल्लू शाह की तकिया कटरा मोहम्मद अली खा थाना सहादतगंज का रहने वाला है ।


पुलिस आयुक्त ने मौके से अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ₹20 हज़ार का नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की ।