Breaking News

ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन वाराणसी मंडल के बलिया शाखा की बैठक सम्पन्न,शाखा अध्यक्ष व सचिव का हुआ मनोनयन





बलिया ।। गुरुवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन वाराणसी मंडल के बलिया शाखा की बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में नये शाखा अध्यक्ष व सचिव को मनोनीत किया गया । बैठक के संरक्षा सेमिनार सत्र में मंडल अध्यक्ष मो. जमील  , मंडल सचिव ए एन पांडेय ने एवं यातायात निरीक्षक बलिया संतोष सिंह ने बैठक में आवश्यक सूचना एवं  गाड़ी परिचालन में अपनाई जाने वाली  संरक्षा के बारे में जानकारी दी।

दूसरे सत्र में स्टेशन मास्टरों को कार्यस्थल पर होने वाली परेशानियों के विषय में मंडलीय कार्यकारिणी को कार्ययोजना बना समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयास तेज करने का आग्रह किया गया। मुख्य समस्याओं में शाखा में स्टेशन मास्टर एवम  प्वाइंट्स मैन की कमी को भरने,कार्यस्थल पर उचित कार्य वातावरण एवम् HRMS अपडेट हेतु विभिन्न स्टेशन पर कैंप लगाए जाने, चिलकहर, रसड़ा एवीएम रतनपुरा स्टेशनों की जॉब एनालिसिस हेतु निवेदन एवम् प्रस्ताव मंडल रेल प्रबंधक महोदय वाराणसी एक ज्ञापन देकर बात करने का प्रस्ताव पारित हुआ।

शाखा का पुनर्गठन कर शाखा अध्यक्ष पद पर रणजीत मंडल एवं शाखा सचिव पद पर  गोविंद जी को सर्वसम्मति से मनोनित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता वीएस पांडेय ने एवं संचालन राजू राय  ने किया। बैठक में रतनपुरा से बकुलहा तक के प्रत्येक स्टेशन के स्टेशन मास्टरों ने सहभागिता की। प्रमुख रूप से  स्टेशन अधीक्षक बलिया संजय सिंह,मनोज पांडे, संतोष महतो ,  शैलेंद्र जी,लक्ष्मण प्रसाद, मनोज तिवारी, मुन्नाजी, शशिकांत तिवारी, सुनील कुमार, संजय कुमार ,संतोष वर्मा जी ने सहभाग किया।