अनुदानित स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ बलिया के अध्यक्ष बने डॉ मनोज दूबे , डॉ अमित सिंह को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी
बलिया: शिक्षक दिवस के अवसर पर सतीश चन्द महाविद्यालय बलिया के प्रंगण में स्ववितपोषी महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक समान्न हुई। जिसमे संघ द्वारा पिछले वर्षों में क्या प्रगति संघ द्वारा की गई, इस पर विस्तृत विचार डॉ उपेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा रखा गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ अम्बुज सिंह ने नवीन इकाई के गठन का प्रस्ताव शिक्षकों के समझ रखा।
शिक्षकों ने सर्वसम्मति से डॉ मनोज कुमार दुबे असिस्टेंट प्रोफेसर टी डी कॉलेज बलिया को अध्यक्ष, डॉ० सुनिता चौधरी को उपाध्यक्ष, डॉ अमित कुमार सिंह असि. प्रोफेसर कुंवर सिंह पी जी कॉलेज बलिया को महामंत्री, डॉ राजीव श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष एवं अमर नाथ मिश्र पी जी कालेज दुबेछपरा बलिया के असिस्टेंट प्रो डॉ सुनिल कुमार ओझा को मीडिया प्रभारी पद पर चयनित किया गया। चयनित पदाधिकारियों को निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अम्बुज कुमार सिंह और महामंत्री डॉ ब्रजेश कुमार तिवारी ने शुभकामनाएं दी और उन्हें पद्ग्रहण कराया।
इस अवसर पर अक्षय राय, डॉ हरिशंकर सिंह, डॉ धीरेन्द्र सिंह, डॉ राहुल पाण्डेय, डॉ रमेश राय, डॉ सुभ्रांसू शेखर, डॉ संजीव चौबे, डॉ आभा श्रीवास्तव, डॉ स्वेता श्रीवास्तव, डॉ अखिलेश शुक्ला, डॉ अंगद राम वर्मा डॉ संतोष सिंह, डॉ अवनीश जगन्नाथ, डॉ अवनीश पांडेय, डॉ भूपेंद्र सिंह, डॉ भूलेंद्र सिंह डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी, डॉ विवेक कुमार ,डॉक्टर सुधीर कुमार कुशवाहा , डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ,डॉ मुकेश कुमार वर्मा, डॉ वीरेंद्र कुमार ठाकुर ,डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव ,उमेश कुमार सिंह ,डॉ अभय कुमार राय डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉ शैलेश पांडेय डॉ हरिशंकर सिंह डॉक्टर अवनीश जगन्नाथ इत्यादि ने नव गठित जनपद इकाई को शुभकामनाएँ दी और पदाधिकारियों का हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। सभा की अध्यक्षता डॉ अंबुज सिंह और संचालन डॉ० ब्रजेश तिवारी ने किया।