अमेरिका की उप राष्ट्रपति सुश्री कमला हैरिस के साथ पीएम मोदी की हुई मुलाकात,वार्ता में हुई आतंकवाद पर चर्चा,बोली हैरिस पाकिस्तान में मौजूद है आतंकी समूह
सूत्र : पीआईबी व पीटीआई
Excellency,
सबसे पहले तो मेरा और मेरे delegation का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत आभारी हूं। कुछ महीने पहले आप के साथ टेलीफोन पर विस्तार से बात करने का मुझे मौका मिला था और बहुत ही आत्मीयतापूर्ण और बहुत ही स्वाभाविक तरीके से आपसे जो संवाद करने का मुझे अवसर मिला, वह मुझे हमेशा याद रहेगा और मैं इसके लिए बहुत आपका आभारी हूं। और वह समय था जब भारत COVID की दुसरी लहर से बहुत ही पीड़ित था, बड़ा संकट था। लेकिन उस समय जिस प्रकार से आत्मीयता से आपने भारत की चिंता की, जो शब्द व्यक्त किए और जो सहायता के लिए हाथ बढ़ाया उसके लिए मैं फिर एक बार हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं।आपने एक सच्चे मित्र की तरह बहुत ही संवेदना भरा और सहयोग कर संदेश दिया था। उस समय अमेरिका की सरकार, companies और Indian community सभी मिलकर के, भारत की सहायता के लिए एकजुट हो गए थे।
Excellency,
राष्ट्रपति Biden और आपने अत्यंत चुनौतीपूर्ण माहौल में अमेरिका का नेतृत्व संभाला और अब बहुत ही कम समय में कई उपलब्धियां हासिल की हैं । COVID हो, Climate हो या फिर Quad सभी पर अमेरिका ने बहुत ही महत्वपूर्ण initiative लिए हैं। विश्व की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी democracies के रूप में भारत और अमेरिका natural partners हैं। हमारे मूल्यों में समानता है हमारे जियो पोलिटिकल हितों में समानता है और हमारा तालमेल और सहयोग भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। Supply chain की मजबूती, नवीनतम टेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में आपकी विशेष रूचि है। यह क्षेत्र मेरे लिए भी विशेष priority के हैं। इन क्षेत्रों में हमारे बीच सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है।आप भारत और अमेरिका के मजबूत और vibrant people to people ties से तो भली-भांति परिचित हैं ही। 4 मिलियन से भी ज्यादा भारतीय प्रवासी हमारे देशों के बीच मित्रता के सेतु हैं। अमेरिका और भारत की अर्थव्यवस्था और societies में इनका योगदान बहुत ही प्रशंसनीय है।
Excellency,
आपका उपराष्ट्रपति के नाते चुने जाना अपने आप में एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना है, ऐतिहासिक घटना है और आप पूरे विश्व में बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति Biden और आपके नेतृत्व में हमारे संबंध नई ऊंचाई हासिल करेंगे।
Excellency,
आपकी यह विजय यात्रा ऐतिहासिक है। भारत के लोग भी चाहेंगे कि भारत में आपकी इस ऐतिहासिक विजय यात्रा को सम्मानित करें, आपका स्वागत करें ।इसलिए मैं विशेष रूप से आपको भारत आने का निमंत्रण देता हूं। फिर एक बार, इस warm स्वागत के लिए मैं आपका हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
सुश्री कमला हैरिस को दिखाया आईना,कहा पाकिस्तान में आतंकी कैम्प मौजूद
अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने विदेश मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि हैरिस ने उल्लेख किया कि पाकिस्तान में आतंकवादी समूह काम कर रहे थे और उन्होंने इस्लामाबाद से कार्रवाई करने के लिए कहा ताकि इस मामले से भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका की सुरक्षा को खतरा न हो।
एजेंसी ने विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के हवाले से प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उप राष्ट्रपति के बीच महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, "जब आतंकवाद का मुद्दा आया तो उपराष्ट्रपति ने उस संबंध (आतंकवाद) में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया।"
श्रृंगला से जब पूछा गया कि क्या हैरिस की पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का मुद्दा उठा, तो उन्होंने इस घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने यह भी उल्लेख किया कि पाकिस्तान में आतंकवादी समूह काम कर रहे हैं।
भारत के विदेश सचिव के हवाले से कहा गया, "उन्होंने (हैरिस) पाकिस्तान से कार्रवाई करने को कहा ताकि इससे अमेरिकी सुरक्षा और भारत की सुरक्षा प्रभावित न हो। वह सीमा पार आतंकवाद के तथ्य पर प्रधानमंत्री की ब्रीफिंग से सहमत थीं। यह तथ्य कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है और ऐसे आतंकवादी समूहों के लिए पाकिस्तान के समर्थन पर लगाम लगाने व बारीकी से निगरानी करने की आवश्यकता है।"
कमला हैरिस ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के सर्वोत्तम हित में लोकतंत्रों की रक्षा करना दोनों देशों का दायित्व है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ बैठक की, जिसके दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का फैसला किया और लोकतंत्र, अफगानिस्तान व हिंद-प्रशांत के लिए खतरों सहित सामान्य हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
मोदी ने हैरिस को "एक परिवार की तरह, रिश्तेदारी की भावना के साथ" भारत को समर्थन देने के लिए भी धन्यवाद दिया, जब उसने कुछ महीने पहले भारत में फैले कोविड-19 मामलों की विनाशकारी दूसरी लहर के बीच फोन किया था। इसके बाद उन्होंने हैरिस को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिस पर हैरिस ने सिर हिलाया।