प्रधान प्रतिनिधि ने मंत्रोच्चार के बीच रखी पंचायत भवन की आधारशिला
नीलेश दीपू
बिल्थरारोड बलिया।। स्थानीय तहसील क्षेत्र के तिरनई खुर्द बाँसपार बहोरवा गांव में बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि रामानन्द राजभर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पंचायत भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित समारोह में प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि भवन निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाएगा जिसमें आप सभी लोगों को सारी सुविधाएं मिलेंगी। कहा कि शीघ्र ही पेयजल व सड़कों का मरम्मत कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा। राजभर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुकूल गांव में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास कार्य में जो भी कमियां है उन सभी को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान संघ सीयर के अध्यक्ष राम भवन यादव, प्रवीण कुमार, दया राजभर, श्री प्रकाश, हरिंदर, रमेश, रामकुवर यादव, राम नाथ, इंद्रजीत यादव व गांव की महिलाएं भी मौजूद रही।