प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा और उनके सैकड़ों समर्थकों पर गम्भीर धाराओं में ताबड़तोड़ दर्ज हुई 5 एफआईआर
ए कुमार
प्रतापगढ ।।
प्रतापगढ सांसद और समर्थको की पिटाई के मामले में कांग्रेसी लीडर प्रमोद तिवारी, MLA आराधना मिश्रा मोना के खिलाफ अब तक 5 अलग अलग लोगो ने SC/ST, बलवा,लूट,हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया ।
सांसद संगम लाल की तहरीर पर प्रमोद तिवारी,MLA आराधना मिश्र मोना समेत 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।
देवेंद्र सिंह की तहरीर पर प्रमोद तिवारी, MLA आराधना मिश्र मोना समेत 5 लोगो के खिलाफ नामजद एफआईआर।
अभिषेक मिश्र की तहरीर पर प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्र मोना समेत 7 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज।
ओम प्रकाश पांडेय की तहरीर पर प्रमोद तिवारी ,MLA आराधना मिश्र समेत 8 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ़ मामला दर्ज।
कांस्टेबल सुनील कुमार (सुरक्षा गार्ड) के तहरीर पर प्रमोद तिवारी,MLA आराधना मिश्र मोना समेत 3 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ SC/ST समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और विधायक आराधना मिश्रा मोना पर मुकदमा दर्ज होने से कांग्रेसियों में आक्रोश ।