Breaking News

चाय के साथ रस्क का लुफ्त उठाने वाले इस खबर को जरूर पढ़ें,देखे कैसे बन रही है रस्क





ए कुमार

मुरादाबाद ।।


बेकरी में थूकने के बाद पैर लगाकर पैकिंग करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


नाश्ते में इस्तेमाल होने वाले रस्क पर पैर रखकर उसे रौंदते हुये वीडियो वायरल।


पेकिंग कर रहा युवक थूककर,चाटकर कर रहा है रस्क की पेकिंग।


थूक लगाते समय अपना नाम भी बता रहा है आरोपी युवक।


वायरल वीडियो देख कर लोगो में है आक्रोश।