Breaking News

छिनैती,उच्चकागिरी के प्रति लोगो को जागरूक करने शहर कोतवाल उतरे सड़क पर

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। शहर में  चैन स्नैचिंग,डिक्की से पैसे निकालकर भागने वालो को पकड़ने के लिये शहर कोतवाल बाल मुकुंद मिश्र आज सड़क पर उतरकर सड़क पर ठेला खोमचा लगाकर दुकान करने वालो को जागरूक किये ।

शहर कोतवाल ने दुकानदारों व राहगीरों से अनुरोध किया कि किसी भी आपराधिक घटना की जानकारी होने पर और आपके तरफ अगर उस अपराधी के आने की संभावना हो तो अपने ठेलो से सड़क जाम करके यातायात को अवरोधित करके भाग रहे अपराधी को पकड़वाने में पुलिस की सहायता करें ।

साथ ही यह भी कहा कि इसके अलावा भाग रहे अपराधी का हुलिया ,बाइक का नम्बर,कौन सी कम्पनी की बाइक या गाड़ी है,को भी पुलिस को बताकर अपराधियो को पकड़वाने में मदद कर सकते है ।

श्री मिश्र ने आम शहरियो से भी अपने आसपास होने वाली छोटी बड़ी घटनाओं को तुरंत पुलिस को बताने की अपील की है । कहा कि दुकानदारों व आम लोगो द्वारा अगर अपराध के खिलाफ मुहिम चलाकर अगर पुलिस को सहयोग किया गया तो निश्चित मानिये बलिया शहर से अपराध कम हो सकता है ।