Breaking News

समाज कल्याण विभाग का बाबू निकला चैन स्नैचिंग गिरोह का सरगना,3 साथियो संग हुआ गिरफ्तार




मधुसूदन सिंह

बलिया ।।  थाना  कोतवाली बलिया  पुलिस द्वारा  कोतवाली थाना  क्षेत्र में  भिन्न भिन्न स्थानों पर हुई लूट/चैन स्नैचिंग  का पर्दाफाश करते हुए कुल 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूट की चैन एवं अन्य लूट की चैन  की बिक्री का  22,700/- रूपये व 03 अदद मोबाइल, 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल को बरामद करने में सफलता मिली है । इस गिरफ्तारी में सबसे चौकाने वाली बात यह रही कि इन चैन स्नैचरों का सरगना समाज कल्याण विभाग का बाबू  वरूण कुमार पुत्र परमेश्वर प्रसाद निवासी रामनाथ देवरिया हाउस नं0-801 थाना कोतवाली जनपद देवरिया निकला । गिरफ्तार सभी चारो अभियुक्त देवरिया के है । ये लोग वरुण के बुलाने पर बलिया आते थे,इसके यहां रुकते थे और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर देवरिया चले जाते थे,जिस कारण पुलिस की पकड़ में नही आ पाते थे ।

 बता दे कि पिछले कुछ महीनों से थाना कोतवाली क्षेत्र में चैन स्नेचिंग के गिरोह द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा था । जो सुबह सुबह मार्निंग वाक पर निकलने वाली महिलाओं को निशाना बनाते थे और चैन खीच कर मोटर साइकिल से फरार हो जाते थे । इस घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए  पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा  क्षेत्राधिकारी नगर  भूषण वर्मा व प्र0नि0 कोतवाली  एवं SOG टीम को घटना के सफल अनावरण करने के लिये व अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चैन/आभूषण  की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । 

              उक्त  निर्देश के क्रम  में  गठित टीमों  द्वारा घटना के अनावरण व उक्त चैन स्नैचर गिरोह की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था । दिनांक 18.09.2021 को क्षेत्राधिकारी नगर  भूषण वर्मा के नेतृत्व में  प्र0नि0 कोतवाली  बाल मुकुन्द मिश्र, SOG प्रभारी  संजय सरोज,  उ0नि0  राजीव कुमार पाण्डेय, उ0नि0  सुनील कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा  धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक सूचनाओं के संकलन के पश्चात उक्त घटनाओं  का सफल अनावरण करते हुए  04 अभियुक्तों 1. वरूण कुमार 2. संजय वर्मा 3. अनूप तिवारी 4. शांतनू  द्विवेदी  को पालिटेक्निक गेट  के पास से समय करीब  09.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद लूट की चैन, 22,700/- रूपये नकद व 03 अदद मोबाइल तथा 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया ।




       गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1. वरूण कुमार पुत्र परमेश्वर प्रसाद निवासी रामनाथ देवरिया हाउस नं0-801 थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।

2. संजय वर्मा पुत्र शिवशंकर निवासी दुलहु थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया 

3. अनूप तिवारी पुत्र स्व0 राजेश तिवारी निवासी रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया ।

4. शान्तनु द्विवेदी पुत्र स्व0 रविदत्ता निवासी हाउस नं0 534 भटवलिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया


              बरामदगी का विवरण

1. 01 अदद चैन (लूट की)

2. 22,700/- रू० नकद (लूट की अन्य चैन की बिक्री के पैसे)

3. 01 अदद मो0सा0 नं0- UP-54 R-3738 (चोरी की)

4. 03 अदद मोबाइल 

                      अनावरित अभियोग

1. मु0अ0सं0-247/2021 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली, बलिया 

2. मु0अ0सं0-299/2021 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली, बलिया 

3. मु0अ0सं0-303/2021 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली, बलिया (बढोत्तरी धारा 34,412,413 भादवि)

               पंजीकृत अभियोग

1. मु0अ0स0- 345/21 धारा 34,411,413 भादवि व 41 सीआरपीसी थाना कोतवाली बलिया ।

       अभियुक्त अनूप तिवारी काआपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-512/20 धारा 386/504/507 भादवि थाना कोतवाली सदर देवरिया ।

2. मु0अ0सं0-516/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली सदर देवरिया ।

3. मु0अ0सं0-421/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना  कोतवाली सदर देवरिया ।

4. मु0अ0सं0-824/17 धारा 147/323/504/325 भादवि  थाना  कोतवाली सदर देवरिया ।

5. मु0अ0सं0-729/18  धारा 392 भादवि  थाना  कोतवाली सदर देवरिया ।

6. मु0अ0सं0-394/19  धारा 392 भादवि  थाना  कोतवाली सदर देवरिया ।

        अभियुक्त शान्तनु द्विवेदी काआपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-512/20  धारा 386/504/507  भादवि  थाना  कोतवाली सदर देवरिया ।

           गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. प्र0नि0  बालमुकुन्द मिश्र  थाना कोतवाली बलिया मय फोर्स ।

2. प्रभारी  संजय सरोज SOG टीम बलिया ।

3. उ0नि0  राजीव कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली बलिया मय फोर्स ।

4. उ0नि0  सुनील कुमार सिंह थाना कोतवाली बलिया मय फोर्स ।

5. उ0नि0  अजय यादव थाना कोतवाली बलिया ।

6. उ0नि0  योगेन्द्र प्रसाद सिंह थाना कोतवाली बलिया ।

7. हे0का0 अनूप सिंह SOG टीम बलिया

8. हे0का0 अतुल सिंह SOG टीम बलिया

9. का0 विजय राय SOG टीम बलिया

10. का0 राकेश यादव सर्विलांस टीम बलिया

11. का0 धर्मेन्द्र कुमार सर्विलांस टीम बलिया

12. हे0का0 शशि प्रताप सिंह सर्विलांस टीम बलिया 

13. का0 रोहित यादव सर्विलांस टीम बलिया