Breaking News

भारत बंद: किसानों ने यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर NH-9 और NH-24 पर किया कब्‍जा, लाल किला जाने वाला रास्‍ता बंद

 



संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज भारत बंद के ऐलान के चलते नोएडा के डीएनडी में भीषड़ जाम लग गया है।

ए कुमार

नई दिल्ली ।।  केंद्र सरकार के नये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज बुलाया गया ‘भारत बंद’ शुरू हो गया है. इस बीच किसानों ने उत्‍तर प्रदेश को दिल्‍ली से जोड़ने वाले यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर नेशनल हाईवे-9 और नेशनल हाईवे-24 को जाम कर दिया है. यही नहीं, किसानों ने दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर भी कब्‍जा कर लिया है. वहीं, किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे 40 किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा की अपील के बाद इसमें काफी संख्‍या में लोग शामिल हो रहे हैं. जबकि दिल्‍ली सरकार समेत कई दलों ने भारत बंद  का समर्थन किया है।


किसान नेता राकेश टिकैत ने भारत बंद के चलते आम जनों को हो रही परेशानी के लिये मांफी मांगते हुए कहा है कि हम लोग भी 10 माह से तरह तरह की परेशानियां उठा रहे है । मरीजो /आकस्मिक वाहनों को जाने की छूट के साथ राहगीरों को चाय,पानी,दूध की भी किसान यूनियन द्वारा व्यवस्था की गई है ।




कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का भारत बंद

शाम 4 बजे तक किसानों का भारत बंद आंदोलन

दिल्ली, यूपी और आसपास इलाकों में पुलिस अलर्ट


एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों का समर्थन

सपा,कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया,

बीएसपी ने किसानों के भारत बंद को समर्थन दिया

गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर किसानों का जनसैलाब

बिजनौर,अमरोहा,सहारनपुर,बुलंदशहर में जुटे किसान

लखीमपुर खीरी,गाजियाबाद में किसानों का प्रदर्शन


दिल्ली के कई इलाकों में लगा जाम,सड़क पर किसान।

 दिल्ली-किसानों के भारत बंद का ट्रैफिक पर दिखा असर


भारत बंद का दिल्ली-NCR में ट्रैफिक पर असर

दिल्ली-NCR में कई जगह ट्रैफिक की रफ्तार धीमी

अक्षरधाम, नोएडा लिंक रोड, डीएनडी, गाजीपुर रोड

GT रोड, वजीराबाद रोड पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी।


पंजाब के बरनाला रेलवे स्टेशन पर सुबह से धरनारत किसान



पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किया समर्थन

सीएम ने किसानों के भारत बंद का समर्थन किया

किसान विरोधी कानूनों को निरस्त करने की अपील 

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किया ट्वीट 

1 साल से अधिक समय से किसान संघर्ष कर रहे-सीएम

अब समय आ गया है आवाज सुनी जाए-सीएम।





सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव  का ट्वीट

किसानों के भारत बंद को लेकर बोले अखिलेश

भारत बंद को सपा का पूर्ण समर्थन- अखिलेश

BJP सत्ता में रहने का अधिकार खो चुकी- अखिलेश

देश के अन्नदाता का BJP ने मान नहीं रखा-अखिलेश।