Breaking News

स्काउट शिविर में शहीद के पिता को अंगबस्त्रम् से किया गया सम्मानित व शहीद के नाम पर लगाया गया वट वृक्ष

 







बलिया ।। सोमवार 6 सितंबर 2021को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड बलिया के तत्वावधान व संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ योगेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँसडीह में चल रहे बी एड स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन शहीद गिरधारी प्रजापति के नाम पर शहीद के पिता के हाथ से वट वृक्ष लगवाया गया ।

 शहीद के पिता  श्री वृजविलास प्रजापति को विश्वविद्यालयी समन्वयक डॉ अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य राजेश कुमार श्रीवास्तव,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय द्वारा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। प्राचार्य जी द्वारा विश्वविद्यालयी समन्वयक डॉ अशोक कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । 

इस अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता ,सतेन्द्र पाण्डेय, डॉ कमलेश रवि, डॉ हंसराज यादव, राजेंद्र कुमार पाठक ,संजय सिंह व अभिषेक पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे ।