Breaking News

शिक्षक का छात्रा के साथ अमर्यादित वीडियो वायरल,हुआ निलम्बित

 




ए कुमार

रामपुर ।।  दयावती मोदी एकेडमी के टीचर केमिस्ट्री पढ़ाते पढ़ाते छात्रा के साथ शिक्षक दिवस के मौके पर इतने आलिंगनबद्ध हुए कि जबरदस्ती छात्रा को केक खिलाने पर आमादा हो गए। अमर्यादित व्यवहार का वीडियो वायरल होने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है । साथ ही पुलिस शिक्षक से पूछताछ करने के लिए उन्हें थाने ले आई है । 

बता दे कि शिक्षक दिवस के मौके पर डीएमए के केमिस्ट्री टीचर  आलोक सक्सेना  अपनी छात्रा के साथ कोचिंग में  केक लगाते हुए अमर्यादित स्थिति दिखाई दिए जिसका वीडियो  वायरल हुआ है। वीडियो  में वह छात्रा को जबरदस्ती केक खिला रहे हैं अपनी बाहों में पकड़े हुए हैं। कुछ अध्यापक दांत से काट लो ,यह भी कहते हुए वीडियो में सुनाई दे रहे है ।

 इस मामले का संज्ञान आते ही डीएमए की प्रिंसिपल सुमन तोमर ने शिक्षक आलोक सक्सेना को सस्पेंड कर दिया । वहीं इस मामले में अब पुलिस ने  शिक्षक को सिविल लाइन  थाने में बुलाकर रखा है । सूत्रों की माने तो स्कूल प्रबंधन मामले को  दबाने में लगा हुआ है।