शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सेवानिवृत्त शिक्षक को भारतीय स्टेट बैंक सहतवार ने सम्मानित कर पेश की मिसाल
सहतवार बलिया ।। भारतीय स्टेट बैंक शाखा सहतवार ने क्षेत्र के जाने - माने मूर्धन्य विद्वान और अति सम्मानित शिक्षक श्रीराम सिंह पूर्व प्रवक्ता चैनराम बाबा इण्टरमीडिएट काॅलेज सहतवार को सम्मानित कर क्षेत्र में मिसाल कायम किया है। चूँकि भारत अपने आजादी के 75 वीं स्वर्णिम वर्षगांठ के अवसर पर पूरे वर्ष 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है।
इसी क्रम में हर सरकारी और निजी संस्थाएं ऐसे विशेष अवसरों पर महापुरुषों को सम्मानित करनेे का कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में आज भारतीय स्टेट बैंक की शाखा सहतवार के प्रबंधक सचिन्द्र भूषण सिंह ने शिक्षक दिवस के पुनीत पर्व की पूर्व संध्या पर अपने अधिकारियों, कर्मचारियों, सहयोगियों तथा ग्राहकों एवं क्षेत्र के अन्य सम्मानित गणमान्यों व समाज सेवियों की उपस्थिति में साहित्य मर्मज्ञ और अपने उच्चादर्शों के लिए विख्यात सेवानिवृत्त हिन्दी प्रवक्ता श्रीराम सिंह को सम्मानित कर क्षेत्र में एक संदेश दिया है।
शाखा प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। एक शिक्षक के सारे गुण और अपने नाम के अनुरूप जीता जागता उदाहरण हैं आदरणीय श्रीराम सिंह जी। ऐसे शिक्षक ही हमारे समाज के धरोहर हैं जिन्हें सुरक्षित रखकर समाज को उन्नति के पथ पर अग्रसर किया जा सकता है।
आशीर्वचन के रूप में सम्मानित शिक्षक श्रीराम सिंह ने अपने जीवन के अनेक सीख ईमानदारी, समयबद्धता, कर्तव्य पालन, धर्म, संस्कृति व संस्कारों को स्वयं और बच्चों में विकसित करना, समाज और राष्ट्र के प्रति वफादार होकर सकारात्मक सोच के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करना, बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। श्री सिंह ने आने वाली पीढ़ी को सिर्फ स्कूली शिक्षा नहीं बल्कि शिक्षित होने पर जोर दिया। इस अवसर पर अकाउंटेंट महेन्द्र सिंह तथा शिक्षक, साहित्यकार व प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत के जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर कैश इन चार्ज चन्द्रकांत सिंह, समाज सेवी अभय कुमार सिंह, अरविंद कुमार राय, बैंक रक्षक लाल साहब यादव, स्टेट बैंक ग्राहक सेवा संचालक पिन्टू गुप्ता व अन्य बैंक कर्मी, गणमान्य नागरिक व ग्राहक उपस्थित रहे।