एसओ नरही पहुंचे बक्सर के रामरेखा घाट,शवो को जल प्रवाह न करने की लोगो से की अपील,स्थानीय प्रशासन से मांगा सहयोग
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। एसओ नरही राजकुमार सिंह गुरुवार को मोटर बोट के माध्यम से बिहार राज्य के बक्सर जनपद के गंगा किनारे स्थित श्मशान घाट,रामरेखा घाट पहुंच कर वहां उपस्थित पंडा लोगो से शवो के जल प्रवाह को रोकने की अपील की । वही श्री सिंह ने स्थानीय पुलिस व प्रशासन से भी जल प्रवाह की प्रथा को रोकने में सहयोग करने की अपील की । बात दे कि बक्सर से जल प्रवाह हुए 2 शव बलिया जनपद के उजियार घाट पर आकर लग गये थे जिसको लेकर मीडिया में खबरे भी चली । वही श्री सिंह ने अपने स्तर से दोनों शवों को चिता जलवा कर अंतिम संस्कार करवा दिया ।
ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसी को लेकर गुरुवार को श्री सिंह राम रेखा घाट पहुंचे थे । श्री सिंह ने वहां लोगो को समझाया कि गंगा नदी प्रदेश की जीवन धारा है,इसको दूषित करने की बजाय हम लोगो को साफ करने व रखने पर जोर देना है । श्री सिंह के इस कदम की बिहार के बक्सर व बलिया में चारो तरफ तारीफ हो रही है ।