धन्यवाद पाठकों,आपके सहयोग से 30 मिनट में गुमशुदा बच्चा पहुंचा अपने परिजनों के पास
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। सोशल मीडिया की ताकत कितनी है ,इसका प्रमाण आज एक गुमशुदा बच्चे की खबर चलाने के बाद लोगो को देखने को मिला । बलिया एक्सप्रेस द्वारा एक बच्चे के लावारिश हालत में मिलने की खबर चलायीं गयी थी । यह खबर सोशल मीडिया के व्हाट्सएप, ट्यूटर और फेसबुक तीनो प्लेटफार्म पर शेयर की गयी थी । जिसके चलते मात्र आधे घण्टे के अंदर ढाई साल के सौभाग्य के परिजन ,अपने लाडले को पुनः प्राप्त कर फूले नही समा रहे थे ।
दरअसल यह सौभाग्य नामक बच्चा जिसके पिता का नाम राकेश वर्मा है और ये बक्सर बिहार के निवासी है,सौभाग्य अपनी स्टेशन रोड स्थित ननिहाल आया हुआ है । यह अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए सड़क पर आगे निकल गया था जिसको बचाते हुए संतोष सोनी अपने पास रख लिये । स्टेशन रोड पर कई लोगो को बच्चा दिखाने के बाद जब बच्चे की पहचान नही हो पायी यो ये अपने साथ जीवन ज्योति हॉस्पिटल लेकर चले गये ,जहां श्री सोनी का बच्चा भर्ती है । श्री सोनी ने इसकी सूचना ओकडेनगंज पुलिस चौकी को देने के साथ ही पत्रकार शशि कुमार को भी इसकी जानकारी दी । शशि कुमार और बलिया एक्सप्रेस ने बच्चे को परिजनों तक पहुंचाने की मुहिम छेड़ी और आधे घण्टे में ही बच्चा अपने परिजनों के पास पहुंच गया ।
सभी दर्शको को सहयोग के लिये कोटिशः धन्यवाद
बलिया एक्सप्रेस टीम