भांग की दुकान पर गांजा बेचने वाला भेजा गया जेल,30 पुड़िया गांजा हुआ था बरामद,पुलिस कर्मियों पर बैठी जांच
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। नरही थाना क्षेत्र के भरौली पिकेट से महज चन्द कदमो की दूरी पर लबे एनएच 31 भांग बेचने वाली गुमटी में अवैध रूप से गांजा बेचते हुए 30 पुड़िया गांजा के साथ पकड़ा गया लालजी साहू निवासी नवानगर बक्सर बिहार को आज नरही पुलिस ने सम्बंधित धाराओ में जेल भेज दिया है । वही इसको संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने सीओ सदर को जांच अधिकारी बनाकर जांच बैठा दी है ।
बता दे कि लालजी साहू ने मीडिया के कैमरे के सामने स्वीकार किया है कि कारखास अजय त्रिपाठी 10 हजार महीना लेकर गांजा बेचवाते है । इस खुलासे को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है और जांच में कारखास त्रिपाठी के साथ साथ बीट के कर्मियों की भी भूमिका की जांच हो रही है ।
सूत्रों की माने तो इस प्रकरण में कई पुलिस कर्मियों पर देर रात तक गाज गिर सकती है । जांच शुरू होने से पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया है ।