समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव बने डॉ कृष्ण मोहन यादव ,रसड़ा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
रसड़ा बलिया ।। समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव बनाएं जाने पर डाo कृष्ण मोहन यादव का बलिया प्रथम आगमन पर विधानसभा रसड़ा के रेखहां चट्टी पर राधेश्याम गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
कार्यकर्त्ताओ के उत्साह व स्वागत को देखकर डॉ यादव ने कहा कि आपका यह स्नेह दर्शाता है कि आगामी 2022 में प्रदेश में एक बार फिर से अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से कोई रोक नही सकता है ।
इस दौरान एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार किया ।इस दौरान दया गुप्ता,अभिषेक चंचल,राजू गुप्ता,मुन्ना जी,राजू यादव,दुर्गेश यादव साधू,मंगलदेव यादव,भानु यादव एवं सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।