श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता संपन्न
प्रयागराज ।। राष्ट्रीय कवि संगम इकाई प्रयागराज के तत्वावधान में राष्ट्रीय श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता संपन्न हुई ।प्रतियोगिता में भारी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता में श्रीराम के जीवन पर आधारित रचना का पाठ करना था जिसमें प्रतिभागियों के विषय चयन, भाव सौंदर्य, उच्चारण, लय, स्मृति, आत्मविश्वास और प्रभाव आदि तत्वों के आधार पर क्रमशः प्रथम से छठवें स्थान तक का निर्धारण किया गया ।
प्रथम स्थान से लेकर छठवा स्थान पाने वाले प्रतिभागी क्रमशः शर्मिष्ठा द्विवेदी, राशि पाण्डेय, सुधांशु सिंह, श्रुति तिवारी, विशेष सिंह एवं नीना मोहन श्रीवास्तव रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनकवि प्रकाश जी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी के निदेशक श्री लोकेश शुक्ल और विशिष्ट अतिथि एड. बालकृष्ण पाण्डेय थे । निर्णायक की भूमिका में वरिष्ठ साहित्यकार पं. कृष्ण देव मिश्र, इंदु प्रकाश जौनपुरी जी और डा. रसराज पाण्डेय रहे ।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह् देकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया । कार्यक्रम का संयोजन संगठन की महामंत्री प्रतिमा मिश्रा एवं उपाध्यक्ष नीलिमा मिश्रा, वंदना शुक्ला,मंत्री कृष्णा कामिल ने किया साथ ही अनेकों साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन संगठन के उपाध्यक्ष सुशील शुक्ल हर्ष ने किया।