Breaking News

कानून व्यवस्था बिगड़ने के लिये जिम्मेदार : गैर जनपद स्थानांतरित थानेदारो का अबतक कार्यमुक्त न होना

 



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। पूरे प्रदेश में एक जनपद में 3 साल से अधिक समय से कार्यरत थानेदारो/निरीक्षकों का गैर जनपद तबादला हुए एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है । लेकिन आजतक न तो इनको कार्यमुक्त किया गया है, न ही इनको तबादले वाले जनपदों को जाने का आदेश ही मिला है । इस परिस्थिति में इन थानेदारो द्वारा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कोई दिलचस्पी नही ली जा रही है । नतीजन मिर्जापुर जनपद का भीड़ का इंसाफ जैसी जघन्य हत्याकांड की घटना घटित हो गयी ।

यह भी सुनने में आ रहा है कि थानेदारो द्वारा क्षेत्र में अपराधों को बढ़ने से रोकने की बजाय वसूली को बढ़ाने में दिलचस्पी ज्यादे ली जा रही है । पता नही क्यो तबादले की घोषणा होने के बाद अबतक थानेदारो/निरीक्षकों को गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त नही किया जा रहा है । 

बता दे कि सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार बिहार राज्य से सटे होने के कारण बलिया जनपद के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों से गो तस्करी हो,अवैध शराब की तस्करी हो या लाल बालू की अवैध तस्करी हो,आजकल जोरो पर फिर से शुरू हो गयी है , क्योकि सीमावर्ती थानेदारो का गैर जनपद के लिये स्थानांतरण हो गया है ।