Breaking News

2022 के चुनाव व सरकार में यथोचित प्रतिनिधित्व नही मिलने पर किसी भी दल का समीकरण बिगाड़ सकता है वैश्य समाज :दिनेश गुप्ता

 



रमेश चंद गुप्ता

दुबहड़ बलिया। क्षेत्र के घोड़हरा चट्टी पर रविवार को अड़रा  पांडेयपुर के प्रधान बलदेव गुप्ता टप्पू एवं श्री अखिल भारतीय जागृति सर्ववैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा संचालित संत गणिनाथ सामाजिक जागृति एवं राजनीतिक चेतना रथयात्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष/ चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मद्धेशिया एवं कन्नौजिया वैश्य के सैकड़ों उपवर्ग कान्दू/कानू, कान्यकुब्ज, हलवाई, मोदनवाल, भोजवाल  भुज, भुर्जी, कंदोई, गुड़िया, यज्ञसेनी, क्रौंच आदि में अब एकजुटता, सामाजिक जागृति एवं राजनैतिक चेतना आ गई है। अब हमें कोई भी राजनीतिक पार्टी वोट एवं नोट लेने की मशीन नहीं समझें। हम जातीय जनसंख्या के औसत में किसी भी अन्य पर भारी पड़ सकते हैं। 



कहा कि 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव एवं सरकार में  यदि हमें उचित प्रतिनिधित्व एवं भागीदारी नहीं दी गई तो हम उपेक्षित करने वाली पार्टियों का समीकरण बिगाड़ने में अकेले ही पूर्ण रूप से सक्षम है। 

इस अवसर पर बंटी गुप्ता, रमेश गोलू गुप्ता, इंद्रजीत गुप्ता, सोनू गुप्ता, भोलू गुप्ता, सुजीत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, भोला गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, मिथुन गुप्ता, मोनू गुप्ता, पंकज गुप्ता, आकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।