Breaking News

प्राथमिक विद्यालय में डांस पार्टी पर हुई कार्रवाई :5 शिक्षिकाओं को बीएसए ने किया निलम्बित





ए कुमार

आगरा ।।

 प्राथमिक विद्यालय में डांस पार्टी पर हुई कार्रवाई

5 शिक्षिकाओं को बीएसए ने किया निलम्बित।

विभाग ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस।

खंड शिक्षा अधिकारी की जांच के बाद हुई कार्रवाई।

विद्यालय में डांस करते वीडियो हुआ था वायरल।

अछनेरा के सांधन प्राथमिक विद्यालय का मामला।

परिषदीय विद्यालय में शिक्षिकाओं की डांस पार्टी का वीडियो वायरल।



फिल्मी गानों की धुन पर थिरक रही स्कूली शिक्षिकाएं...

शिक्षिकाओं की डांस पार्टी से शिक्षा विभाग पर उठ रहे सवाल...

शिक्षा के मन्दिर में शिक्षिकाए लगा रही ठुमके...

 ठुमके लगाते हुए शिक्षिकाओं के वायरल वीडियो पर खंड शिक्षा अधिकारी ने दिया था कारण बताओ नोटिस...

रश्मि सिसोदिया ,जीविका कुमारी सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय सांधन को दो दिन में देना था नोटिस का जबाब...

वीडियो के माध्यम से खण्ड शिक्षा अधिकारी और शिक्षिकाओं की कीपहचान, 

ब्लॉक अछनेरा के गांव साधन स्थित प्राथमिक विद्यालय का है पूरा मामला।