25 कुंवारी कन्याओ को भोजन कराने के साथ शुरू हुआ भंडारा, दुर्गा पूजा के सकुशल सम्पन्न होने पर आयोजित हुआ भंडारा
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। दुर्गा पूजा व दशहरा मेला के सकुशल सम्पन्न होने के बाद हर साल की भांति शुक्रवार की शाम भव्य विशाल भंडारे का आयोजन श्री श्री सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति जागृति क्लब लोहा पट्टी की ओर से किया गया । माँ दुर्गा के तैल चित्र पर आरती व पूजन के उपरान्त 25 कुवारी कन्याओ को भोजन कराया गया । साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित सैकड़ो लोग इस भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
प्रसाद में बाटी, चोखा, मिक्स दाल, चावल, सलाद आदि की व्यवस्था की गई थी। भंडारा प्रारम्भ होने से पूर्व माँ दुर्गा के चित्र के समक्ष पूजन व आरती की गई थी। व्यवस्था की दृष्टि से प्रशान्त कुमार ''मंटू'', ओमप्रकाश बरनवाल, कमलेश कुमार मद्धेशिया, डा. अनिल कुमार गुप्ता, हरिप्रकाश मद्धेशिया उर्फ पिन्टू, दीपक मद्धेशिया, जितेन्द्र प्रजापति, सत्येंद्र प्रजापति, गोपी मद्धेशिया, सोनू मद्धेशिया, प्रिन्स जायसवाल, संतोष प्रजापति, विजय कुमार कल्लू, संदीप बरनवाल आदि लोग सक्रिय दिखे।