Breaking News

7 दिनों से जला पड़ा है ट्रांसफॉर्मर, बिजली विभाग के अधिकारियों के कानों में नही रेंग रही है अबतक जूं




बलिया ।। क्षेत्र के बांसडीह थाना अंतर्गत आने वाले गोठहुली गांव में आईटीआई फिटर से चलने वाला 63 केवीए का ट्रांसफार्मर सप्ताह भर से जला पड़ा है । ट्रांसफार्मर जलने की सूचना सभी को है लेकिन लगाने की चिंता किसी जिम्मेदार को नहीं है । प्रदेश में सरकार के आते ही सुबे के मुखिया ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए अलग-अलग योजना एवं परियोजनाओं का शुरुआत की , जिससे ग्रामीणांचल क्षेत्रों को सुधारा जा सके और रोजमर्रा की परेशानियों को दूर किया जा सके ।



उसी क्रम में 48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का भी वादा किया गया था जोकि बलिया में झूठा साबित होता दिख रहा है । बता दें कि ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या विभागीय अधिकारी योगी सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं । क्या सरकार ने विभाग को प्राइवेट हाथों में देने का जो निर्णय किया था वह सही था ?  ट्रांसफार्मर के न लगने और बार बार जलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।