Breaking News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 79 जोड़े बंधे एक दाम्पत्य सूत्र में,78 हिन्दू और 1 जोड़े की मुस्लिम रीति से हुई शादी




अभियेश मिश्र

बिल्थरारोड (बलिया) ।। सीयर ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में बुधवार को ब्लाक प्रांगण में  मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह  का  भव्य आयोजन किया गया । जिसमें राज्य सभा सासंद सकल दीप राजभर, लोक सभा सांसद सलेमपुर रबिन्द्र कुशवाहा,  विधायक धनन्जय कनौजिया ने फीता काटकर व  विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा   हिन्दू रितीरिवाज के अनुसार मन्त्र उच्चारण द्वारा विवाह कार्य प्रारम्भ किया गया। जनप्रतिनिधियो ने दोनों परिवार को हृदय से आशीर्वाद दिया। जिसमें सीयर ब्लॉक से 31, नगरा से 30 व नवानगर से 18  कुल 79   जोड़े वैवाहिक बन्धन  में वधकर  एक दुजे हुए । जहाँ  78 जोड़े की हिन्दू धर्म के रितिरिवाज से शादी सम्पन्न हुई वही एक  मुस्लिम परिवार जुलेखा बासपार बहोरवा की निकाह नसरूदीन पुत्र कमरूदीन ग्राम ,मनिया पोस्ट, मोहम्दाबाद ,जिला गाजीपुर  निकाह पढ़कर शादी हुई। 






जिला समाज कल्याण अधिकारी बलिया  अभय कुमार सिंह  ने बताया कि हमारे विभाग से सभी वर को 02 सेट कपड़े व बधु को 02 साड़ी सेट , व आभुषण   चांदी के दो बिछिया, पायल 50 ग्राम में दिया गया है साथ ही उनके खाता में 35000 रूपये इसके अलावा सुटकेश, दिवाल घड़ी, डिनरसेट, कुकर दिया गया ।  सांसद व विधायक ने इस मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में सबसे सराहनीय कार्य खण्ड विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, और शान्ति व्यवस्था के साथ सम्पन्न होने के लिए   उभांव इंस्पेक्टर  अविनाश कुमार सिंह को भी धन्यवाद दिया। 

इस अवसर पर  ब्लॉक प्रमुख नवानगर  केशव चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह, उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह, खंन्ड विकास अधिकारी सीयर, नवानगर गजेन्द्र प्रताप सिंह, ने सभी को आशिर्वाद  देने के साथ  साथ वर-बधू को  जीवन सुखमय की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ व  मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह की प्रमाण पत्र भी वितरण किया। और सभी परिवार को भोजन भी कराया गया । 

इस मौके पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा (APO) कामेश्वर सिंह,लेखाकार सुजीत श्रीवास्तव, वरिष्ठ लिपिक दयाशंकर राय, ज्ञान प्रकाश एडीओं एजी, अनिलेश कुमार (ADOISB) सीयर, सुरेश प्रसाद (NRLM) लेखाकार, प्रियंका राय(BO) , ईरशाद ग्राम विकास अधिकारी, दानीश एकबाल लिपिक, ग्राम पंचायत सचिव  राजभवन त्यागी, इन्दल कुमार, हरिकेश गुप्ता, मृत्युंजय कुमार राय, नित्यानंद, दुर्गेश कुमार , रामकिशोर, अखिलेश कुमार गुप्ता, व भीड़ को देखते हुए  सुरक्षा हेतु इंस्पेक्टर उभांव अविनाश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज सीयर सूरज सिंह व भारी संख्या में पुरूष व महिला पुलिस बल तैनात रहा।