संगठन को सशक्त बनाने के लिये सदस्य संख्या बढ़ाएं - प्रदेश अध्यक्ष एमपी
रीवा ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाने के लिए सदस्य संख्या बढ़ानी होगी हमारे साथी परिचय पत्र पाने की होड़ में लगे रहते हैं किंतु अपनी अपनी इकाइयों में सदस्य संख्या नहीं बढ़ाते ।कई जिले के जिलाध्यक्ष दो तीन साथियों से ज्यादा सदस्यता नहीं करा सके कि उनकी इकाई पूर्ण बन सके यह सभी साथियों को ध्यान रखना चाहिए कि यदि हमारी इकाई कमजोर है तो हम स्वयं कमजोर हैं संगठन ज्यादा लोगों से ही सशक्त बनता है सभी पदाधिकारी को चाहिए कि कम से कम दस दस लोगों की सदस्यता कराएं और इकाइयों को सशक्त बनाए जो पदाधिकारी सदस्य संख्या नहीं बढ़ा रहे केवल कार्ड पाने के लिए संगठन में पदाधिकारी बने बैठे हैं ऐसे निष्क्रिय पदाधिकारियों को अगले समय में होने वाले पुनर्गठन में पदों से निष्कासित कर दिया जाएगा जो पदाधिकारी कम से कम दस लोगों की सदस्यता कराएगा उसे ही सक्रिय मानकर पद पर बनाए रखा जाएगा।
बैठक में संगठन के मुख्य पत्र साहित्यान्जलि प्रभा में प्रदेश संभाग व जिले के पदाधिकारियों से विज्ञापन देने के लिए प्रेरित किया गया यदि सभी साथी विज्ञापन देकर साहित्यान्जलि प्रभा को समय-समय पर प्रकाशित होने में सहयोग करेंगे तो संगठन की गतिविधियों की जानकारी देशभर में प्रचारित हो सकेगी।
बैठक में अगले वर्ष की सदस्यता नवंबर माह तक पूर्ण करने का निर्णय लिया गया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई रीवा की बैठक ढेकहा स्थित जेपी मोड़ के पास जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष वी के मिश्रा की अध्यक्षता एवं प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुई बैठक में प्रांतीय महासचिव वीरेंद्र मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यालय प्रभारी शिव कुमार मिश्रा ने किया ।प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिलीप त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सभी जिला व ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों से हर माह बैठक आयोजित कर प्रतिवेदन प्रांतीय इकाई को प्रस्तुत करने की बात कही ।बैठक को जिलाध्यक्ष वी के मिश्रा वीरेंद्र मिश्रा राहुल मिश्रा नेहा त्रिपाठी डॉ. सूर्यभान सिंह लल्लू प्रसाद पान्डेय आनंद पान्डेय आदि लोगों ने संबोधित करते हुए संगठन को प्रदेश में ब्लॉक स्तर तक सशक्त बनाने के सुझाव दिए कार्यक्रम में प्रमोद मिश्रा दिलीप तिवारी विपिन मिश्रा अजीत द्विवेदी सुजीत द्विवेदी सविता पान्डेय मंजू पान्डेय स्वदेश कुमार तिवारी विद्याकांत शुक्ला सचिन सोनी ज्ञानेंद्र गुप्ता आशीष मिश्रा आदि साथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।