Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की उत्तर प्रदेश इकाई घोषित :प्रभा शंकर ओझा प्रांतीय अध्यक्ष एवं मधुसूदन सिंह प्रांतीय मुख्य महासचिव बनाए गए



प्रयागराज / लखनऊ ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की  वर्ष 2022 के लिए उत्तर प्रदेश की  नई  प्रांतीय कार्यकारिणी  घोषित कर दी गई है जिसमें प्रभा शंकर ओझा को प्रांतीय अध्यक्ष एवं मधुसूदन सिंह को प्रांतीय मुख्य महासचिव बनाया गया है   ।

        

नवगठित प्रांतीय कार्यकारिणी में डॉ अवधेश अग्निहोत्री प्रयागराज श्री रामचंद्र राय आजमगढ़ सिद्धनाथ द्विवेदी प्रयागराज सतीश चंद्र मिश्र मधुर चित्रकूट प्रमोद कुमार बंसल प्रयागराज को प्रांतीय संरक्षक मनोनीत किया गया है और प्रभा शंकर ओझा प्रयागराज को उत्तर प्रदेश का नया प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया है । इसी प्रकार बलिया के वरिष्ठ पत्रकार मधुसूदन सिंह को  प्रांतीय मुख्य महासचिव का दायित्व दिया गया है ।



वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश शुक्ला प्रतापगढ़ एवं राजकुमार याज्ञिक  चित्रकूट को प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं शिवा शंकर पांडेय  प्रयागराज को प्रांतीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है । वरिष्ठ पत्रकार आलोक त्रिपाठी प्रयागराज ,बाबा नरेंद्र ओझा प्रतापगढ़ एवं मोहम्मद कलीम खान सुल्तानपुर को प्रांतीय संगठन सचिव, डॉ विजय यादव प्रतापगढ़ को संयुक्त सचिव, श्री योगेंद्र कुमार मिश्र विश्वबंधु को प्रांतीय प्रकाशन सचिव बनाया गया है  ।


     शेष पदाधिकारियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी । उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यसमिति में प्रस्तावित कुछ वरिष्ठ साथियों ने स्वयं के लिए समय देने की मांग की है जिनके नाम की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी । उल्लेखनीय है कि महासंघ की राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यकारिणी में आजीवन सदस्यता अनिवार्य की गई है जिसे कुछ लोगों द्वारा अभी सदस्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया विचाराधीन है । शीघ्र ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लिए भी कुछ नए पदाधिकारियों की घोषणा की जा रही है ।अगले सप्ताह तक उनके नाम पर राष्ट्रीय संचालन समिति द्वारा अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। 

    भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाने वाली संवाददाता डायरी के प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है उपरोक्त डायरी में राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों सहित मंडल एवं जिला इकाइयों के पदाधिकारियों की सूची भी प्रकाशित की जाएगी । अगले एक  महीने तक सभी इकाइयों के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और उसे संवादाता डायरी में प्रकाशित किया जाएगा । 

इसी प्रकार विभिन्न प्रकोष्ठ एवं जोन प्रभारियों के बारे में भी अति शीघ्र निर्णय लिया जाएगा इससे पूर्व तहसील एवं ब्लाक इकाइयों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश सभी संबंधित उच्च इकाइयों को भेज दिया गया है ।