उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत 1160 ने किया अधिकार मंच के धरने का समर्थन
बलिया ।। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत1160 के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र नाथ राय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल तिवारी,जिला उपाध्यक्ष इरफान अहमद,जिला मंत्री ओमप्रकाश तिवारी,भूपेंद्र नारायण सिंह प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,जिला कोषाध्यक्ष अरुणेंद्र राय ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि हमारा संगठन अधिकार मंच द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का न सिर्फ समर्थन करता है बल्कि अपने सैकड़ो साथियों के साथ शामिल भी हुआ है ।
कहा है कि हमारे संगठन के भी मूल मांगों में पुरानी पेंशन है, तथा अपने संघर्षों के इतिहास में सभी के लिए पुरानी पेंशन बहाली तक संगठन अपनी लड़ाई जारी रखेगा। पिछले 22 अक्टूबर को इसी सिद्धांत के आधार पर संगठन ने पुरानी पेंशन के लिए अटेवा के पदयात्रा का ना सिर्फ समर्थन दिया बल्कि दमदारी के साथ भारी संख्या में प्रतिभाग किया।
कहा कि हमारा संगठन पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर हमेशा संघर्षो के लिये तत्पर है और बिना शर्त इसकी लड़ाई लड़ने वाले अन्य संगठनों को भी अपना समर्थन देता रहेगा ।