Breaking News

बॉम्बे हाईकोर्ट से आर्यन खान को मिली जमानत

 


ए कुमार

मुम्बई ।। आर्यन खान को मुंबई उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दे दी गयी है । आर्यन को मिली जमानत पर आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा- 'जमानत देने के लिए कोर्ट का शुक्रिया, हमारे तथ्यों को अदालत ने सही माना, जो भी कोर्ट की शर्त होगी वो मानेंगे, कोर्ट का आदेश देखने के बाद और टिप्पणी''



आर्यन खान को बांबे हाईकोर्ट ने दी जमानत, कल शाम या परसों रिहाई होगी


शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। तीन दिन जिरह के बाद जस्टिस नितिन माम्ब्रे ने आर्यन खान मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत अर्जी स्वीकार की। कोर्ट से डिटेल आर्डर कल मिलेगा तब तक तीनों को आर्थर जेल में रहना होगा।