Breaking News

20 मिनट पहले ही पिछले दरवाजे से क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे आशीष मिश्र ,पूंछताछ जारी



ए कुमार

लखनऊ ।। लखीमपुर खीरी हिंसा मामला में केंद्रीय मंत्री का आरोपी बेटा पिछले दरवाजे से तय समय से 20 मिनट पहले क्राइम ब्रांच पहुंचा है ।क्राइम ब्रांच की टीम ने आशीष मिश्र से पूछताछ शुरू कर दी है। मजिस्ट्रेट के सामने आशीष मिश्र से पूछताछ की जा रही है। आशीष मिश्र का कलमबंद बयान हो रहा है। पूछताछ के दौरान आशीष मिश्र का वकील भी मौजूद है।



वही लखनऊ में अंकित दास के ठिकानों पर छापेमारी हुई है ।बता दे कि आशीष मिश्रा के काफिले में फॉर्च्यूनर कार अंकित दास की थी ।वही लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के ऑफिस के बाहर उनके समर्थकों द्वारा हंगामा शुरू किया जा रहा है  ।



आशीष मिश्रा पर इन धाराओं में दर्ज है केस

धारा 302- हत्या 

धारा 120 B- आपराधिक साजिश रचना 

धारा 304 A- लापरवाही से हत्या 

धारा 147, 148, 149- दंगों से संबंधित

धारा 279- लापरवाही से गाड़ी चलाना 

धारा 338- किसी व्यक्ति को ऐसी चोट मारना जिससे उसकी जान को खतरा हो.