अटेवा की NPS निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा,में उमड़ा कर्मचारियों शिक्षकों का जनसैलाब,पुरानी पेंशन बहाल न होने पर सरकार बदलने की भरी हुंकार
बलिया ।। अटेवा पेन्शन बचावो मंच,उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज दिनांक 22-10-2021 को मंडलाध्यक्ष ओ पी राय,जिलाध्यक्ष समीर पाण्डेय एवं कार्यक्रम प्रभारी विनय राय के नेतृत्व में पुरानी पेंशन के समर्थन और निजीकरण के विरोध में "NPS निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा" अपराह्न 3 बजे से कम्पनी बाग़, कलेक्टरेट कंपाउंड , बलिया से संचालित की गई । इस पदयात्रा कार्यक्रम को जनपद के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। "NPS निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा" अपने निर्धारित मार्ग कंपनी गार्डेन से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः कलेक्टरेट परिसर में समाप्त हुई। निर्धारित मार्ग में पदयात्रा को प्राप्त व्यापक जनसहयोग ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन और निजीकरण की समाप्ति के प्रति अटेवा की प्रतिबद्धता को प्रमाणित किया।
इस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए अटेवा के जिला कार्यकारिणी के लक्ष्मण सिंह(जिला महामंत्री), राकेश मौर्य,अखिलेश सिंह,लाल बहादुर शर्मा,नंदलाल शर्मा,वीरेंद्र सिंह,संजय पाण्डेय,संजीव कुमार सिंह,सरवत अफरोज,आदि सक्रिय सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त पदयात्रा कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी महासंघ के अविनाश उपाध्याय, अजय सिंह,राजेश पांडेय,रामनाथ पासवान,राजेश सिंह,रंजना पाण्डेय आदि अन्य शिक्षक व कर्मचारी संगठनों के साथियों की सहभागिता रही।