पहले हुआ भरोसे का कत्ल,फिर ईट मारकर कर दी हत्या
बलिया ।। छोटे भाई ने बड़े भाई की ईट से सर कूचकर की निर्मम हत्या
आरोपी 6 भाइयो में सबसे छोटा ।
बड़े भाई की पत्नी से अबैध संबंधों को लेकर मना करने पर छोटे भाई ने घटना को दिया अंजाम।
आरोपी 376 के आरोप में जेल से छूट कर जल्द ही आया था घर।
हत्या कर आरोपी मौके से हुआ फरार
मौके पर CO बांसडीह पुलिस फोर्स के साथ पहुंची
SP भी घटनास्थल के लिए रवाना।
सहतवार के डुमरिया गाव का मामला।