Breaking News

अयोध्या की रामलीला में परशुराम की भूमिका में अभिनय प्रस्तुत किए सांसद रवि किशन

 








  श्री राम के चरणों में गांव के रामलीला के मंच से श्री राम नगरी के रामलीला मंच तक का सफर सफर मेरे लिए संघर्षपूर्ण और  सौभाग्य की बात -रवि किशन शुक्ला

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में अयोध्या मैं फिर एक बार रामराज लौट रहा है 

  कल्पना के विपरीत अद्भुत विकास देश और प्रदेश में मोदी और योगी जी के नेतृत्व में जारी है l

गांव-गांव होनी चाहिए रामलीला - रवि किशन शुक्ला 

ए कुमार

 गोरखपुर ।। करोड़ों करोड़ों हिंदुओं की आस्था और विश्वास के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में 500 वर्षों के बाद श्री राम मंदिर निर्माण के कार्य जहां तेजी से चल रहे हो वही राम भक्तों के उत्साह चरम पर हैं l

 अयोध्या में हो रही रामलीला में अभिनय करने पहुंचे सांसद रवि किशन शुक्ला ने जारी व्यक्तित्व विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में अयोध्या में दिवाली मनाए जाने के साथ ही साथ पुनः अयोध्या में विकास और रामराज की कल्पना साकार हो रही है  अयोध्या में अद्भुत रामलीला का आयोजन चल रहा है जिसमें गोरखपुर के सांसद इस वर्ष रामलीला के आयोजन में परशुराम की भूमिका में अपना अभिनय प्रस्तुत किए ।



 सांसद रवि किशन शुक्ला ने जारी बयान में कहा कि मेरे लिए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में रामलीला के मंच पर अभिनय करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य हैl

 सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि अभिनय के क्षेत्र में गांव के रामलीला के मंच से मैंने अभिनय की शुरूआत किया और गांव के रामलीला के मंच से अयोध्या की रामलीला के मंच तक मैंने एक लंबा सफर तय किया है संघर्षों के बाद इस मंच पर पहुंचा हूं श्री राम की शरण में आकर और अभिनय करके मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूंl

 सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश का और अयोध्या का चौमुखी विकास हो रहा है आज अयोध्या विश्व मानचित्र पर स्थापित हुआ हैl

 जिसका श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी और पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी को जाता है l



 सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि राम और राष्ट्र के सम्मान के साथ ही साथ गरीब दीन दुखियों के विकास का कार्य मोदी और योगी जी के नेतृत्व में चल रहा और विकास और राष्ट्रवाद का यह अभियान निरंतर आगे बढ़ता रहेगा l

 सांसद ने कहा कि परशुराम की भूमिका मेरे लिए विशेष थी वह दृश्य जब शिव धनुष यज्ञ खंडन के उपरांत भगवान परशुराम के रूप में आगमन जिसका रामायण में वर्णन है - 

" देखत भृगुपति बेषु कराला। उठे सकल भय बिकल भुआला॥

पितु समेत कहि कहि निज नामा। लगे करन सब दंड प्रनामा॥

परशुराम का भयानक भेष देखकर सब राजा भय से व्याकुल हो उठ खड़े हुए और पिता सहित अपना नाम कह-कहकर सब दंडवत प्रणाम करने लगे।

 सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि रामायण से हम अपने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के चरित्र से प्रेरणा लेकर के इस समाज को एक दिशा देने का कार्य करें l

 सांसद ने कहा कि रामलीला की परंपरा जो धीरे-धीरे समाप्त हो रही है इसे गांव गांव रामलीला के कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए जिससे राम के चरित्र से लोग प्रेरणा ले सकें और शिक्षा और समाज में अच्छे विचार और संस्कार लोगों के अंदर पुष्पित और पल्लवित हो l