दवा व्यवसायियों की बैरिया में बैठक सम्पन्न
बैरिया,बलिया ।। बालिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बैरिया इकाई की बैठक एवं शतत् शैक्षणिक कार्यक्रम एक स्थानीय होटल मे आयोजित की गयी।जिसमे आनलाईन पोर्टल की समस्या,दवा के दुकानो के संचालन से जुड़ी जानकारियां,फूड लाइसेंस,जीएसटी से जुड़े एवं संगठन की मजबूती आदि विषयों पर गहनता के साथ चर्चा कर अहम् जानकारी साझा की गई।
बलिया जिला इकाई के देहात संरक्षक बद्री यादव,महामंत्री बब्बन यादव,मंत्री राजेश सिंह व जिलाअध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह के द्वारा संबोधित किया गया। इस बैठक में पच्चास से अधिक सदस्यों ने भाग लिया , जिसमे प्रमुख रुप से कामता गुप्ता,राजेश गुप्ता,हरेन्द्र सिंह,आनन्द गुप्ता,विवेक सर्राफ शामिल रहे ।अतिथियों का स्वागत अजय सिंह ने, अध्यक्षता संतोष तिवारी एवं संचालन मनोज कुमार मनु ने किया।