बलिया एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर : खबर चलने के 24 घंटे के अंदर बदल गया जला ट्रांसफार्मर,ग्रामीणों ने दिया धन्यवाद
वरुण चौबे
बलिया ।। थाना क्षेत्र बांसडीह रोड के अंतर्गत आने वाले गोठहुली गांव में आईटीआई फिटर से चलने वाली बिजली का ट्रांसफार्मर विगत 10 दिनों से जल गया था जिसकी सूचना सभी अधिकारियों को थी लेकिन लगाने की चिंता किसी को नहीं थी । बलिया एक्सप्रेस से इसको प्रमुखता से प्रकाशित कर सवाल किया कि क्या सीएम योगी का 48 घण्टे में जला ट्रांसफॉर्मर बदलने का आदेश बलिया में लागू नही होता है ? अगर लागू होता है तो गोठहुली का जला ट्रांसफॉर्मर 10 दिनों से क्यो नही बदला जा रहा है ? खबर के चलते ही बिजली विभाग जो कुम्भकर्णी नींद में सोया था,हरकत में आया और आनन फानन में 24 घण्टे के अंदर ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी ।
ग्राम प्रधान अंजनी चौबे ने द्वारा बलिया एक्सप्रेस को इस उदासीनता से रूबरू कराया गया और बलिया एक्सप्रेस की खबर लगने के 24 घंटे के अंदर ही बिजली विभाग हरकत में आया और नया ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा लगा दिया गया । नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्राम वासियों में खुशी का माहौल है इसके साथ साथ ग्राम सभा के लोगों ने बलिया एक्सप्रेस व विभाग का आभार व्यक्त किया।