Breaking News

बलिया के कैदियों से आजमगढ़ व अम्बेडकर नगर की जेलें होंगी गुलजार

 



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। एक बार फिर बलिया के जेल में बंद कैदियों को जेल परिसर में पानी भर जाने के कारण गैर जनपद की जेलों में रहने की मजबूरी आन पड़ी है । पिछले दो सालों से बलिया का जिला प्रशासन ऐसी व्यवस्था नही कर पाया कि जेल परिसर में पानी न लगने पाये । नतीजन इस वर्ष भी शनिवार को जिला जेल में निरुद्ध सभी कैदियों को आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर की जेलों के लिये शिफ्ट कर दिया गया ।




जेल अधीक्षक बलिया के अनुसार जेल में निरुद्ध 941 कैदियों में से 600 कैदियों को मंडल कारागार आजमगढ़ और 339 कैदियों को अम्बेडकर नगर जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है । कैदियों को लगातार दूसरे साल गैर जनपद की जेलों के लिये भेजा गया है ।



जिला प्रशासन विस्थापन की कार्यवाही तो करने में माहिर है लेकिन ऐसी नौबत न आये इसके लिये कार्य योजना बनाने में,योजना को फलीभूत करने में , न जाने क्यों दिलचस्पी नही दिखा रहा है ।