Breaking News

बलिया के लाल ने बजाया अपनी मेधा का डंका :प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप के लिये हुआ चयन

 



बलिया ।। गुदरी बाजार के जयदीप गुप्ता  पुत्र श्री राम जी गुप्ता का चयन देश के शोध क्षेत्र के लिये प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF-2021) में हुआ। इसकी सूचना प्राप्त होते ही परिजनों,शुभचिंतकों के साथ ही मुहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।

बता दे कि जयदीप ने अपनी शुरुआती पढाई (इंटर तक ) बलिया से तथा  बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय  से भौतिक विज्ञान में बीएससी ऑनर्स का पढाई पूरी की है। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वे भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी चले गए।  

इस समय जयदीप अपना शोध कार्य भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान,बीएचयू में  स्कूल ऑफ़ मैटेरियल्स साइंस एंड टेक्नॉलजी के प्रोफेसर आशीष कुमार मिश्रा के निर्देशन में कर रहे है।  इनका शोध कार्य Two dimensional materials based nanoelectronics and optoelectronic devices पे आधारित है।

सूच्य हो कि जयदीप को इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए परीक्षा के तहत कई फ़ेलोशिप (CSIR/UGC NET JRF, GATE, & JEST) प्राप्त हो चूके  है । इनकी इस सफलता से इनके परिवार वालो के साथ साथ जनपद भी गौरवान्वित हुआ है।