बांग्लादेश में हिंदुओ के घरों व मंदिरों पर हमले के विरोध में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
चन्दन कुमार
बलिया ।। विजय कुमार गुप्ता प्रदेश महासचिव पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में स्टेशन पर बांग्लादेश में हुए हिंसा को लेकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया । विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बांग्लादेश में पिछले हफ्ते दुर्गा पूजा के दौरान मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद एक कथित ईशनिंदा वाली मीडिया पोस्ट को लेकर एक बार फिर हिंसा भड़क उठी । राजधानी ढाका से करीब 255 किलोमीटर दूर एक गांव में रविवार देर रात हमला हुआ ।
ढाका (बांग्लादेश) में हिंदुओं के 66 मकानों में तोड़फोड़ की गई और कम से कम 20 घरों को जला दिया गया । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में पिछले हफ्ते दुर्गा पूजा के दौरान मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद एक कथित ईशनिंदा वाली मीडिया पोस्ट को लेकर एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी ढाका से करीब 255 किलोमीटर दूर एक गांव में रविवार देर रात हमला हुआ । हिंदुओ पर हुए हमले से बलिया के हिंदुओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है । पुतला फूंकने के दौरान पूर्व सीएमओ डॉ बद्री नारायण गुप्ता ,मंगल देव चौबे, अशोक कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, बिरजु गुप्ता ,राहुल कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।